Advertisement Carousel
    04 सरपंच एवं 24 पंच निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली का प्रकाशन
    16 नवम्बर तक कर सकते है दावा-आपत्ति

    गरियाबंद 10 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम पंचायत कोचवाय में 06 पंच (वार्ड क्र. 01,02,10,11,12,14), नागाबुड़ा में 01 पंच ( वार्ड क्र.17 ), चिखली में 02 पंच (वार्ड क्र.03,14), मदनपुर में 01 पंच (वार्ड क्र. 02), कसेरू में 01 पंच (वार्ड क्र. 07), सढ़ौली में 01 पंच (वार्ड क्र. 05) एवं बेगरपाला में 01 पंच (वार्ड क्र. 08), जनपद पंचायत छुरा के ग्राम पंचायत-दादरगांव नया में 01 पंच (वार्ड क्र. 10) जनपद पंचायत फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत- सुरसाबांधा में सरपंच, परसदाकला में 01 पंच (वार्ड क्र. 13). कुरूसकेरा में सरपंच, कोपरा में सरपंच एवं 01 पंच (वार्ड क्र. 07), बेलटुकरी में 01 पंच (वार्ड क्र. 05) जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत-हरदीभाठा में 02 पंच (वार्ड क्र. 05,06), सगड़ा में 01 पंच (वार्ड क्र. 05), गुरूजीभाठा (अ) में 01 पंच (वार्ड क्र. 09). मदांगमुडा में 01 पंच ( वार्ड क्र. 01), जनपद पंचायत देवभोग के ग्राम पंचायत- मुंगिया में सरपंच, बरकानी में 01 पंच (वार्ड क्र. 01) एवं फलसापारा में 01 पंच (वार्ड क्र. 01) इस प्रकार कुल 04 सरपंच एवं 24 पंच पद का निर्वाचन किया जायेगा। जिसके लिए 09 नवम्बर 2022 को निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। संबंधित व्यक्ति ग्राम पंचायत के प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष 16 नवम्बर 2022 तक अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है

    Share.