Advertisement Carousel

    खैरागढ़। जिला प्रशासन ने एक शिक्षिका को स्कूल मे मध्यान्ह भोजन बंद होने के आरोप मे निलंबित कर 50कि.मी दूर अटैच कर दिया है वही शिक्षिका पर प्रशासन ने एक पक्षीय कार्यवाही की है मध्यान्ह भोजन बंद होने समूह द्वारा संचालन नही करने की सूचना शिक्षिका ने संकुल और ब्लॉक अधिकारियो को दी थी।

    वही इस कार्यवाही से शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आपत्ति दर्ज कराई है सहायक शिक्षक फेडरेशन केसीजी जिला अध्यक्ष रामलाल साहू ने कहा की अधिकारी अपनी गलती छुपाने के लिए हमारी महिला शिक्षिका साथी श्रीमती ललिता साहू, प्रभारी प्रधान पाठक ,शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा ,ब्लॉक खैरागढ़ को निलंबित कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है उक्त महिला शिक्षक को उनके घर से 50 किलोमीटर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खैरागढ़ अटैच किया गया है जबकि उक्त महिला मध्यान भोजन बंद होने की जानकारी विधिवत सभी जवाबदार अधिकारी ,समन्वयक ,समुह को जानकारी लिखित रूप से दिया था और खैरागढ़ ब्लॉक ही नहीं पूरे प्रदेश में रसोइयों का हड़ताल होने के कारण 90 परसेंट स्कूलों में मध्यान्ह भोजन ढँपना रहा उसके बावजूद, निलंबन समझ से परे
    रसोइया की हड़ताल था बच्चा, बच्चा जानता है क्या इन अधिकारियों को नहीं पता, सारी जानकारी विधिवत् समुह से लेकर, समन्वयक, बीईओ को सूचना दिया गया, फिर ये कैसा हिटलरशाही,क्या उस अफसर को नही पता, उनके साथ हमारे डीईओ, बीईओ था उन्हें भी नहीं पता और पूरे ब्लाक मे सिर्फ दो ही स्कूल मे मध्याह्न भोजन नहीं बना, तो सिर्फ इन्ही दोनो पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही क्यू
    इस पर सहायक शिक्षक फेडरेशन केसीजी आपत्ति दर्ज कराएगा डीईओ,बीईओ एवं कलेक्टर महोदय से शिकायत दर्ज कराएगा

    Share.