Advertisement Carousel

तालाब में डूब कर हांथी शावक कि हुई मौत, वन विभाग मौके पर पंहुचा

रायगढ़/ धर्मजयगढ़ वन मंडल से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जिसमें हाथी शावक की मौत होने की जानकारी मिली है बता दें कि धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में तालाब में डूबे से हाथी सावन की मौत हो गई है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच है हाथी को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं घटना कल रात की बताई जा रही है। राजस्व विभाग कि जमीन में तालाब है जहाँ हांथी कि मौत हुई है।

Share.