Advertisement Carousel

रायपुर। सहायक शिक्षक पदोन्नति के एक मामले में गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षक गणेश दुर्गा ने जेडी रायपुर डॉ.योगेश शिवहरे के विरूध्द अवमानना का प्रकरण  दर्ज कराया है।

ज्ञात हो की गरियाबंद जिले के61शिक्षकों को जिनकी नियुक्ति 2005मेंहुई थी जिनको जांच के नाम पर पदोन्नति ना देकर परिभ्रमण में रखागया इन61शिक्षक ईजीएस गुरुजी संविदा टीचर जैसे पदसे आये  गलतीये है फर्जी शिक्षक जिनकी नियुक्ति 2005मेंहुई थी और इनका भी नियुक्ति तिथि भी समान होने के चलते रुका हुआथा इसमैटर पर अबतकजाँच नहीँ की गयीहै जिसके कारण पदोन्नति के लिये 8महीना से जेडी कलेक्टर डीईओ कार्यालय के चक्कर माररहे।

Share.