देवभोग_घुमरगुड़ा पंचायत में सरपंच जनपद सदस्य ने मनरेगा मजदूरों पर फूल बरसाये,तिलक लगाया और मुंह मीठा कर मनाया मजदूर दिवस।सरपंच ने कहा मजदूर ही विकास के आधार स्तंभ।
आज मजदूर दिवस पर घुमड़गुडा पंचायत में मजदूरों का सम्मान कर मजदूर दिवस मनाया गया ।
जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर एवम उनकी पत्नी सरपंच रजनी ठाकुर ने मजदूरों का सम्मान किया। पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत 280 मजदूर को एक जगह बिठाया गया।सभी पर पंचायत प्रतिनिधि दंपत्ति ने फूल बरसाए,उन्हें तिलक लगाया और मुंह मिठा कराया।मजदूरों को लेकर इस तरह के आयोजन कम ही देखने को मिलता है।इसलिए इस आयोजन की सभी जगह सराहना की जा रही है।सरपंच रजनी ठाकुर ने कहा कि मजदूर विकास के आधार स्तंभ होते हैं, उनके बिना विकास को कल्पना तक नहीं किया जा सकता।वहीं जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर ने भी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पंचायत से अब मजदूरों को अब मजददूरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।पंचायत 100 दिन तक रोजगार दिलाने का निश्चय लिया है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.


