Advertisement Carousel

    जगदीश बघेल की अगुवाई और भूपेश पानीग्राही के नेतृत्व मे बीइओ बास्तानार से मिला सर्व शिक्षक फेडरेशन।

    जगदलपुर। स्थानीय मुद्दों के निवारण के लिए आज सर्व शिक्षक फेडरेसन जिला बस्तर की टीम बी ई ओ बास्तानासर से मुलाक़ात की।और अपनी समस्या से अवगत कराया। संगठन अपनी प्रमुख मांग एरियस, शिक्षक साथियो का वेतन, सर्विस बुक का संधारण, शिक्षक साथी जिनका प्रमोसन हो गया है।उनको रिलीविंग और कई स्थानीय मुद्दे थे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त समस्या का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही डीईओ से मिलकर अपनी बात रखने को कहा गया। आज के मुलाक़ात करने वालों मे भूपेश पाणिग्रही (जिला अध्यक्ष) , जगदीश बघेल ( प्रांतीय उपाध्यक्ष) , महेश पोयाम ( ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष), अशोक लकड़ा (( ब्लॉक संयोजक), हिरेंद्र कुमार नेताम (ब्लॉक मीडिया प्रभारी), चेतन कुंजाम (जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष), प्रदीप श्रीवास (ब्लॉक कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष) , धनेश्वर सिहारे (संकुल कार्यकारिणी अध्यक्ष), विवेक कुमार मंडावी , बहादुर सिंह दुग्गा, अनिल ठाकुर, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

    Share.