Advertisement Carousel

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023में खुद को निर्वाचन कार्य यानी चुनाव ड्यूटी नहीं लगाने चिकित्सा प्रमाण पत्र पेश कर स्वयम को ड्यूटी से बाहर रखने आवेदन देने वाले शिक्षकोंव कर्मचारियों को प्रशासन ने कर्तव्य में अक्षम करार देते हूये अनिवार्य सेवा निवृत करने यानी वीआरएस देने का प्रस्ताव दिया है उक्त प्रकरण मध्यप्रदेश की कटनी की है जिसमें शामिल 6शिक्षक व एक भृत्य शामिल है इनको अनिवार्य सेवा निवृति देने जिला शिक्षाअधिकारी कार्यालय ने पदस्थ संस्था को कार्यवाही हेतु प्रस्ताव दिया है।

Share.