Advertisement Carousel

अवैध बेजकब्ज़ा पर चला प्रशासन का चाबुक , तहसीलदार सीएमओ की अगुवाई में 6 दुकानदारो पर कार्यवाही

घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में 8 नवम्बर को स्थानीय प्रशासन ने अवैध बेजाकब्ज़ा पर बड़ी कार्यवाही की है बता दे की घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में मजिस्ट्रेट क्वाटर के सामने अवैध रूप से संचालित 6 फुटकर दुकानदारों को हटाया गया है।

बता दे की तहसीलदार कार्यलय से दुकानदारो को विधिवत नोटिस काट के लिये जवाबदारी देने का समय दिया गया था , जवाब नहीं देने की स्थिति में प्रशासन ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए पुनः दुकादारों को 24 घंटे में जगह खाली करने का नोटिस देने का बाद भी जगह खाली नहीं होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जगह को खाली कराया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अन्य बेजकब्ज़ा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है

कार्यवाही में घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नगर पंचायत सीएमओ नीलेश थाना प्रभारी राम किंकर पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग नगर पंचायत स्टाप की मौजूदगी में 6 दुकानदारो का विधिवत अवैध कब्ज़ा हटाया गया है।

Share.