Advertisement Carousel

गरियाबंद। 75वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कोकड़ी में उप सरपंच संजूसाहू  ने किया ध्वजारोहण दिवस के शुभअवसर पर हर जगह ध्वजारोहण हुआ ग्राम पंचायत कोकड़ी में संजू साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत कोकड़ी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बधाई दिए इस अवसर ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच झरनी धुर्व ग्राम कोकड़ी के ग्राम पटेल लक्ष्मीलाल साहू गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रेमिश साहू दामेश्वरी साहू रामसाय धुर्व मानेश्वरी धुर्वे केसर साहू आदि उपास्थित रहे

Share.