Advertisement Carousel

    गर्मी छुट्टी का लाभ सिर्फ बच्चों को ……..शिक्षकों को करनी होगी ड्यूटी शिक्षकों में असंतोष

    रायपुर। सरकार ने गत दिनों प्रदेश के शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में भीषण गर्मी और लूं की गर्म हवाओं के मद्देनजर 22अप्रेल से ग्रीष्मावकाश समय से पूर्व घोषित कर दी।
    गौरतलब है की प्रतिवर्ष 15मई से 15जून तक ग्रीष्मावकाश रहता है परंतु भीषण गर्मी के मद्देनजर सरकार ने 22दिन पूर्व ही शैक्षणिक संस्थाओं में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दी ग्रीष्मावकाश का लाभ स्कूल के बच्चों को ही मिलेगा परंतु शिक्षकों के लियॆ अवकाश 15मई से लागू होगा।
    वहीं इस अवकाश को लेकर शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है शिक्षकों का कहना है क्या गर्मी क्या शिक्षकों को नहीं लगेगी या नहीं लगती वहीं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश की छुट्टी का लाभ देने की मांग की है।

    Share.