Advertisement Carousel

    गरियाबंद। गरियाबंद जिले के शिक्षको की इंतजार की घड़ी आज समाप्त हो गई क्योकि 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश का आज अंतिम दिवस था अब 29 दिसंबर से स्कूल जाना होगा

    वही जिले के 722 सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक बनने की सपना अधूरी रह जाएगी क्योकि 31 2022 तक पदोन्नति होने के कोई आसार नजर नही आ रहे रोज नये पेंच निकल रहा अब जिले के शिक्षको का वेतन वृध्दि का नुकसान तय है आम शिक्षक हाथ मे हाथ धर के बैठे है शिक्षक संगठन मूकदर्शक जो अपनी बात दृढ़ता से नही कर पा रहा गरियाबंद जिले का भगवान ही मालिक है।

    Share.