Advertisement Carousel

    गरियाबंद में परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया

    ब्राह्मण पुरोहित कल्याण संघ ने किया पूजा अर्चना

    गरियाबंद l आज गरियाबंद में भी भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
    ब्राह्मण पुरोहित कल्याण संघ गरियाबंद के द्वारा मिनी स्टेडियम के समीप भगवान परशुराम की प्रतिमा पर आज परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया ग़या l. संघ द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पंडित रामकुमार शर्मा ने भगवान परशुराम के बारे मे बताया कि भगवान परशुराम श्री हरि विष्णु के अंशावतार है और आठ मुख्य चिरंजिवियो में से एक है , अक्षय तृतीया जैसे पवित्र दिवस पर इनका जन्मोत्सव मनाया जाता है | भगवान परशुराम, विष्णु के छठे अवतार, ब्राह्मण ऋषि जमदग्नि और क्षत्रिय राजकुमारी रेणुका के पुत्र थे. वे अपने क्रोध और शक्ति के लिए जाने जाते हैं और एक ब्राह्मण होने के बावजूद क्षत्रिय योद्धा के रूप में भी प्रतिष्ठित हैं. कार्यक्रम के पश्चात भगवान परशुराम जी की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया l इस अवसर पर पंडित रामकुमार शर्मा, नरेंद्र तिवारी, विनोद दुबे, दीनू महाराज एवं शुभम दुबे सहित विप्र जन उपस्थित थे.

    Share.