Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान का स्वाद लिया। ज्ञात है कि कल जीवन लाल देवांगन ने अपने पान सेंटर आने का न्योता दिया था ।जिसे आज मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। इस दौरान वे उनके पान दुकान में बैठकर श्री देवांगन और उनके परिवार से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे पुराने दिन आ गए ,जब इस तरफ आना होता तो जरूर आपके यहाँ पान खाता।श्री देवांगन विभिन्न प्रकार के पान बनाकर खिलाते हैं। जनकी यह विशिष्ट शैली के कारण अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे गए हैं।

Share.