गरियाबंद । सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये निर्णय अनुसार scst आरक्षण में कोटा के अंदर सब कोटा यानी क्रीमीलेयर के तहत आरक्षण के निर्धारण का निर्णय दिया गया है जिसके विरोध् में एससीएसटी परिसंघ ने आज 21अगस्त को भारत बंद का आयोजन रखा था जिसके तहत आज scst तबके के सैकड़ों लोगो ने गरियाबंद स्थित तिरंगा चौक में एक दिवसीय धरना दिया और अपने मांगों को लेकर नारे बाजी की इस आंदोलन को गरियाबंद सुन्नी मुस्लिम जमात ने भी समर्थन पत्र देकर इनकी जायज मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और दूर दूर से पहुंचे प्रदर्शन कारियों को समाज की तरफ से युवाओं ने शरबत वितरण किया।
आज के प्रदर्शन को सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख उमेदी राम कोर्रम , टीकम नागवंशी ,पन्ना लाल ध्रुव ,गोविंद राम उइके ,लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मुस्लिम समाज की तरफ से मुतवल्ली अब्दुल कय्यूम ,नायाब सदर ताहिर खान ,जुनेद खान सहित समाज के युवा शामिल रहे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Previous Articleयुक्तियुक्त करण करेगा विद्यार्थियों के भविष्य को बरबाद – शिक्षक महासंघ रणनीति बनाने 24 अगस्त को रायपुर में मेगा बैठक।
Next Article पहाड़ी कोरवा छतकुंवर अब बन गई शिक्षिका