Advertisement Carousel

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सेवा निवृत वनकर्मी के पेंशन भुगतान के दस्तावेज तैयार करने व भुगतान को लेकर गरियाबंद उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व  कार्यालय के दो दैनिक वेतन भोगी ने सेवा निवृत वनकर्मी भगतराम के परिजनों से उगाही कि परंतु पेंशन प्रकरण नहीं बनाया।

उदंती सीतानदी कार्यालय में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी  कर्मचारी कमल साहू और छविराम निषाद ने 40 हजार रुपये कि उगाही कर डाली।

जिसकी शिकायत पर डीएफओ वरुण जैन  ने  दोनों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को तत्काल सेवा से पृथक करते हुये एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।

वहीं उदंती डिवीजन कार्यालय में पूर्व से कार्यालयीन कर्मियों द्वारा आर्थिक अपराध किया जाता रहा है वहीं एक कर्मचारी जेल भी जा चुका है।

वहीं गरियाबंद जिले हर डिवीजन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी  नियमित कर्मचारियों से अलग रुतबा रखते है छह से दस हजार वेतन पाने वाले आज बंगले गाड़ी में चलते है वहीं ये दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को चेक काटने सहित महत्वपूर्ण कार्यों का जिम्मेदारी दिया गया है जैसे चोर को तिजोरी की रखवाली।

शासकीय क्वाटर्स बिना किसी आवासभत्ता के दिया जारहा जिससे इनके हौश्ले बढ़ गये अधिकारी के चहेते बन भ्रष्टाचार कर रहे।

 

Share.