Advertisement Carousel

गरियाबंद।गरियाबंद वन मंडल कें फर्नीचरटेबल कुर्सी वाहन सहित कई सामग्री आज कुर्क हो सकती है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार किसी फर्म कें द्वारा सप्लाई सामग्री का भुगतान वर्षोंसे लंबितरहा जिसके भुगतान कें लिये सप्लायर ने अपर जिला सत्र न्यायालय में वाद दायर किया था लगभग30लाख सेअधिक का भुगतान लंबित बताया जारहा जिसे न्यायालय ने कुर्क कर कार्यालय  कें सामानों की कुर्की कें आदेश दियेहै।आज किसी भी समय कुर्की कार्यवाही प्रारंभ हो सकती है।

Share.