Advertisement Carousel
कलेक्टर एवं एसएसपी ने फ्लैग मार्च के माध्यम से आचार संहिता अनुपालन और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने
गरियाबंद जिले में शांतिपूर्ण चुनाव पूर्ण कराने के संदेश के साथ निकाला फ्लैग मार्च

गरियाबंद 12 अक्टूबर 2023/ जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गरियाबंद शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकालकर शांति और एकजुटता का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के माध्यम से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर आचार संहिता अनुपालन और चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री भूपेंद्र साहू सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share.