गरियाबंद 26 अप्रैल 2023/ जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत 25 अप्रैल तक 3320 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनके सत्यापन का काम क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों में से 2897 युवाओं के आवेदनों को सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया है। इनमें से 2013 आवेदन स्वीकृत किए गए।
बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में प्राप्त आवेदकों का सत्यापन क्लस्टर स्तर पर आवेदकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बैंक खातों का सत्यापन राज्य स्तर पर ही पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सर्विस (पीएफएमएस) सिस्टम के माध्यम से राज्य स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है।
इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की गई। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जिले के 3320 बेरोजगार युवाओं ने किए आवेदन, 2013 आवेदन स्वीकृत