कोरिया।दिनांक 31/10/2022 समय 8:45 pm को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय कोरिया श संजय गुप्ता सर से छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने पदोन्नति हेतू जारी अंतिम सूची में त्रुटि में सुधार और दावा आपत्ति के समय वृद्धि हेतू मुलाकात किया जिसमें जिलाध्यक्ष के अगुवाई में जिला पदाधिकारीयों एवं ब्लॉक पदाधिकारीयों ने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय कोरिया को बताया कि सूची में सरल क्रमांक में भारी बदलाव , कई शिक्षकों का नाम सूची से गायब, स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता में त्रुटि,कई शिक्षकों के नियुक्ति तिथि में व्यापक त्रुटि को प्रावधिक सूची और अंतिम सूची से मिलान करके बताया गया,वहां उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबुओं को यह त्रुटि दिखाया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी महोदय कोरिया ने विकासखंडवार सूची को पुनः वहां के विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संबंधित बाबुओं को बुलाकर त्रुटि को सुधार करवा कर ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। सूची में व्यापक त्रुटियों से छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आक्रोश जताया एवं इसके बाद भी अंतिम सूची में कोई त्रुटि होती है तो फेडरेशन इसका विरोध करेगा और आवश्यकता होने पर धरना प्रदर्शन करने हेतू बाध्य होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय कोरिया से चर्चा के दौरान वहां जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार नेताम,प्रदेश सलाहकार केशरी पैकरा,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार लहरे,जिला संयोजक छत्रपति सिंह, कुंदन सिंह,ब्लॉक सचिव खड़गवां ओम प्रकाश सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक कुमार पेंद्रो, मेवालाल जी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से मुख्य रूप से उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Previous Articleबड़ी ख़बर : 33 हस्तियों को मिलेगा छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान
Next Article रायगढ़ : पदोन्नति के लिए बनी समिति डीईओ होंगे अध्यक्ष