Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार के आज लिये फैसले से जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों मे संलग्नीकरण के नाम पर काम कर रहे अन्य कार्यालय के कर्मचारियों को 5 जून 2025 से संलग्नीकरण समाप्त की घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है वहीं जिला कार्यालयों मे संलग्न होकर खुद को प्रशासनिक अधिकारी समझने वाले बाबूओ कर्मचारियों को अब अपनी मूल पदस्थापना मे वापस जाना पड़ेगा या अपना ट्रांसफर जिला कार्यालयों मे करवा कर पदस्थापना लेनी होगी फील्ड के कर्मचारियों के लियॆ जिला कार्यालय मे कोई पद नहीं होता जैसे जिला शिक्षाअधिकारी कार्यालय गरियाबंद मे संलग्न सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिनकी मूल पदस्थापना देवभोग है वापस जाना पड़ेगा वहीं शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा मिशन कार्यालय मे  पदस्थ आधा दर्जन व्याख्याताओ की वापसी तय है क्योंकि जिला कार्यालय कोई शैक्षणिक संस्था नहीं जहा इनका स्थानांतरण जिला कार्यालय मे हों सके वहीं विभिन्न हाईस्कूल हायर सेकेंडरी से लिपिक प्यून संलग्न है जो रिक्त पद के विरुद्ध पदस्थापना ले सकते है।

देखें केबिनेट का निर्णय।

 

 

Share.