गरियाबंद 24 अप्रैल 2023/ कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद में कृषि महाविद्यालय फिंगेश्वर एवं इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में 22 अप्रैल को अक्ती तिहार तथा माटी पूजन दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर गरियाबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लालीमा ठाकुर ने संबोधित करते हुए माटी पूजन एवं अक्ती तिहार के महत्व के बारे में बताया एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति तथा परंपरा को इसी प्रकार आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. मनीष चौरसिया, उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई, इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी श्री तनवीर खान एवं कनिष्ट प्रबंधक श्री हरेश यादव ने धान के उन्नत किस्मों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए किसानों को इन उन्नत किस्मों के बीजों का प्रयोग खेतों में करने की अपील की।
कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित अक्ति तिहार कार्यक्रम में किसानों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अभिभाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सी.आर. नेताम ने किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी दी एवं केन्द्र के प्रमुख डॉ. मनीष चौरसिया ने धान फसल में लगने वाले कीट-ब्याधी एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विकासखंड छुरा के ग्राम भरवामुड़ा, जटियातोरा एवं हीराबतर के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा किसानों को कृषि आदान सामग्री धान बीज व सब्जी बीजों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. एन.खरे, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फिंगेश्वर, वैज्ञानिक डॉ. शालू एन अब्राहम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस