गरियाबंद 24 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्याे की विस्तापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीजीएमएससी लोक निर्माण सेतु एवं एडीबी के अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्याे की सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्णता की जानकारी मांगी। कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही ठेकेदारों द्वारा कार्य विलंब करने पर एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बजट में स्वीकृत विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही कार्य को शुरू करने के लिए वित्त विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यों को तकनीकी स्वीकृति के लिए जल्द वित्त विभाग में भेजने तथा स्वीकृत कार्यों के अविलंब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में जिले में बन रहे पुल-पुलियों, सड़क, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल, अंगनबाड़ी, उचित मूल्य दुकान एवं भवन आदि की विभागवार जानकारी ली और उन्हें सेड्यूल के अनुसार कार्य कराने निर्देशित किये। उन्होंने राजिम मेला नवीन स्थल पर मुरम बिछाकर समतलीकरण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संबंधित ठेकेदारों से निर्धारित समय पर कार्य पूर्णता करने का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से ले। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराएं। यदि और अन्य निर्माण कार्य कराये जाने है तो उसका भी प्रस्ताव उपलब्ध कराए। उन्होंने आगामी वर्षाकाल के पहले अधिकतर कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया तथा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में किये स्वीकृत नये पुल कार्याे की भी जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय भवनों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर सभी काय अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
प्रगतिरत निर्माण कार्याे को तेजी से करें पूर्ण
कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये
Previous Articleआधा घंटा गरियाबंद में जमकर बारिश जन जीवन तरबतर