Advertisement Carousel
कलेक्टर ने जनचौपाल में नागरिकों से उनकी मांग-समस्याओं से संबंधित लिए आवेदन
जनचौपाल में 72 आवेदन हुए प्राप्त, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

गरियाबंद 18 अप्रैल 2023/ प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिलेवासियों से उनकी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए। उन्होंने जनचौपाल में आए सभी लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। आज जनचौपाल में 72 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री मलिक को जनचौपाल में ग्राम घटकर्रा के तुलाराम गोंड़ ने दिव्यांग निःशुल्क राशन कार्ड बनाने, ग्राम दर्रीपारा के समस्त ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। इसी प्रकार ग्राम पाथरमोंहदा के उमेशचंद्र कंवर ने शौचालय निर्माण, मुरमुरा निवासी अगेश साहू ने पशुशेड निर्माण, पंडरीपानी निवासी तामेश्वर पटेल ने वन अधिकार पत्र बनाने, ग्राम सरकड़ा के कमलेश साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संबंधी समस्या का निराकरण के लिए आवेदन दिए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर हितग्राहीमूलक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये। जनचौपाल में एडीएम श्री अविनाश भोई, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Share.