Advertisement Carousel

    कट्टाहा नवागांव में प्राथमिक शाला के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मनाया नववर्ष की खुशी

    शासकीय प्राथमिक शाला कट्टाहा नवागांव स्कूल प्रांगण में मां सरस्वती का माल्यार्पण करते हुए सभी बच्चों ने नव वर्ष में शपथ लिया कि नियमित रूप से शाला आएंगे ,पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देंगे एवं अपने से बड़ों ,गुरुजनों का सदा सम्मान करेंगे शपथ लिया उक्त कार्यक्रम में शाला शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमान राधे लाल बर्मन ,उपाध्यक्ष धनाराम जोशी के समक्ष शपथ लिया और अंत में प्रधान पाठक रामलाल साहू के द्वारा सभी बच्चों को पेंसिल वितरण करके सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया साथ में शाला के शिक्षक सुकालू राम साहू, नीलम कुमार वर्मा, रामलाल साहू प्रधान पाठक उपस्थित रहा

    Share.