Advertisement Carousel

    ओछी राजनीति करके पार्टी में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं रोहित साहू जिला महामंत्री नादिर कुरैशी।

    गरियाबंद।प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विधायक अमितेश ओछी राजनीति करके पार्टी में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं रोहित साहू

    जिला महामंत्री नादिर कुरैशी शुक्ला के ऊपर लगाए हुए आरोप बेबुनियाद है उन्होंने हमेशा राजिम का विकास चाहा है हमेशा जनता की सेवा की है और हमेशा जनता के बीच बने रहते हैं राजीम विधानसभा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है
    राजीम और पूरा विधानसभा जानता है कि माननीय विधायक अमितेश शुक्ला के पूर्वजों ने और माननीय विधायक ने राजीम और राजीम क्षेत्र की जनता के लिए क्या- किया है आज राजिम विधानसभा के किसान डबल फसल ले रहे हैं यह उनकी और उनके परिवार की प्रयासों का फल है किसानों को बिजली मिल रही है यह भी माननीय विधायक जी के कार्यकाल मैं सुकृत हुई थी शुक्ला परिवार का नाम हमेशा राजीम के विकास के लिए जाना जाता है ऐसी झूठी अफवाहों से विधायक अमितेश शुक्ला की लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह सभी जानते हैं रोहित साहू जोगी कांग्रेस से कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं पार्टी में जगह बनाने के लिए ऐसी बहकी बातें कर रहे हैं

    Share.