उजियारा : प्रदेश के छात्र छात्राओं को रुचि अनुरूप कैरियर चुनने में मिलेगी मदद।
शिक्षक करेंगे काउंसिलिंग, मास्टर ट्रेनर्स को मिला प्रशिक्षण।
गरियाबंद: प्रदेश के प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में एक-एक शिक्षक कॅरियर काउंसिलिंग के लिए प्रशिक्षित होंगे। जो बच्चों को रुचि के अनुसार कॅरियर चुनाव में मदद करेंगे। यूनिसेफ व समग्र शिक्षा द्वारा इसके लिए सभी 33 जिलों से 66 शिक्षकों के लिए उजियारा युवा कैरियर व परामर्श कार्यशाला रायपुर में 19 से 22 जून तक रखी गयी। समापन दिवस पर स्कूल एजुकेशन सेकेट्री डॉ.एस. भारतीदासन, समग्र शिक्षा एमडी इफ्फत आरा ने इस प्रोग्राम की लांचिंग की।
गरियाबंद जिले से चयनित मास्टर ट्रेनर दिनेश निर्मलकर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी, वि. ख. गरियाबंद, कु. सुनीता देवांगन व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल मालगांव ने सहभागिता दी। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि प्रत्येक गतिविधि में समूहवार प्रस्तुति में जिले ने राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया है। यूनिसेफ, समग्र शिक्षा के राज्य स्तर के चार दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं के बेहतर कैरियर उपलब्ध साधन संसाधन, पाठ्यक्रम की उपयोगिता पाठ्यक्रम की समयावधि, शुल्क, संभावित वेतन, मानदेय के लाभ, ग्रामीण स्तर पर आ रही समस्याओं और चुनौतियों के निपटारे हेतु रणनीति बनाने एवं शिक्षक द्वारा परामर्शदाता के रूप में बालक पालक की मध्यस्थता करने सभी आवश्यक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसका लाभ छात्रों तक पहुंचेगा।
*बनाया कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का रोड मैप*
अंतिम दिवस में रायपुर संभाग के प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर ने उजियारा अंतर्गत स्कूलों में कॅरियर प्रोग्राम के लिए प्लान बनाकर दिया।
समग्र शिक्षा के सहायक संचालक अजय पिल्लई स्टेट नोडल, समग्र शिक्षा राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मुक्ति बैस, यूनिसेफ स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती रंजू, विक्रमशिला फाउंडेशन कोलकाता, प्रशिक्षण अधिकारी सुश्री सोफिया, प्रशिक्षण अधिकारी एवं सुश्री चौधरी के मार्गदर्शन में वर्ष भर चलने वाले कॅरियर प्रोग्राम का रोड मैप व रूट चार्ट तैयार किया गया।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
Previous Articleशिक्षक खोमन सिन्हा का धर्म जागरण समिति ने किया सम्मान।