आज विद्यालय मे बैडमिंटन मैच हुआ. अंशुमान और भीनू कंवर विजेता रहे ————-
गरियाबंद। सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद विद्यालय मे शनिवार भैया /बहनो मे खेल के प्रति रूचि बढ़ा ने के लिए यह मैच प्रतियोगिता किया गया जिसमे. अंडर 19भैया अंशुमान शर्मा और देवाशीष निषाद के बीच खेला गया जिसमे अंशुमान शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों सेट मे 10और 12पॉइंट से विजय हुआ. वही अंडर 14बहन मे भीनू कंवर और गरिमा बंजारे के बीच खेला गया जिसमे भीनू कंवर ने रोमाचक मैच केवल 1पाइंट से विजय रही. भैया बहनो का उत्साह के लिए सर्वप्रथम प्राचार्य जी द्वारा तिलक वंदन एवं परिचय प्राप्त कर. खेल के नियम बातये. वही इस खेल मे निर्णायक. सौरभ भूवार्य रहे.