Advertisement Carousel

मांगे जल्द नहीं पूरा करने पर जल्द ही होगा पामगढ़ विकासखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पामगढ़( जांजगीर चांपा

पामगढ़। पामगढ़ ब्लॉक के प्रधान पाठकों ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि को लेकर जिला टीम की सहमति से अजय कुमार मधुकर ब्लॉक अध्यक्ष सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन किया गया था जिसे न्यूनतम वेतन मान दिया जा रहा है जबकि पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि के साथ उच्चतर वेतनमान दिया जाता है जिसे आज पर्यन्त तक नहीं जोड़ा गया है जिससे प्रधान पाठकों को लगभग दो से तीन हजार की आर्थिक क्षति हो रही है तथा उनका दो साल का एरियर्स का भी लाभ मिलना है जिसे लेकर सैकड़ों की संख्या में आज प्रधान पाठकों ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से प्रवचन खूंटे, कृष्ण कुमार साहू, रामसेवक पैकरा,छम्मन दास महंत जगन्नाथ साहू, जगन्नाथ कश्यप,परमेशवर सायतोण्डे,संजय यादव,गणेश श्रीवास, संतोष कश्यप, दिलेश्वर जांगड़े, कमलेश साहू, अनिता साहू ,गनेशी बंजारे ,सहेतरीन देवांगन, पूनीबाई काठले अनुसुइया मरावी योगेश्वर साहू,मोतीलाल सुनहरे मेघना पाटनवार, गिरधारी लाल पटेल, बंशी लाल कुर्रे, रुपराम साहू,शैलेंद्र मरावी,महेन्द्र कुमार मरावी, जम्मू लाल गोंडा सीताराम गोंड़ आदि सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Share.