रायगढ़। एलोपैथी चिकित्सकों की भाँति आयुष् के सभी प्रणाली के डिग्री धारी चिकित्सक का मेडिकल प्रमाण पत्र मान्य,,,,,,डॉ अख्तरी खुर्शीद खान रायपुर छत्तीसगढ़ आयुर्वेद महासंघ की सदस्य डॉ अख्तरी खुर्शीद खान ने बतलाया की आयुष चिकित्सा प्रणाली की सभी विधा के चिकित्सकों को मेडिकल फिटनेस और सिकनेस प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार प्राप्त है किंतु कुछ शासकीय ,अशासकीय,अर्ध शासकीय विभाग,निकाय मंडल,निगम,इंसुरेंस कंपनी बेवजह मान्य न करने का बहाना बनाते थे जिससे आयुष प्रणाली के चिकित्सक को अपमान का एहसास होता था, जब यह विषय भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग NCISM के संज्ञान मे लाया गया तब आयोग ने सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर , तथा समय समय पर विभिन्न सेंट्रल और स्टेट शासकीय,अर्ध शासकीय अशासकीय निगम,मंडल ,बीमा,रेलवे,पोस्टल ड्राविंग लाईसेंस ,,फटाके और बंदूक लाइसेंसआदि हेतु आवश्यक मेडिकल प्रमाण पत्र हेतु विभिन्न विभाग प्रमुख को पत्र लिख स्पष्ट किया है कि आयुष् के सभी प्रणाली अर्थात आयुर्वेद BAMS,होमियोपैथी BHMS, यूनानी BUMS, सिद्धा BSMS,प्राकृतिक एवं योगा चिकित्सा BNYS, सोवारिगपा BSRMS के अधीन इलाज कराये गये मरीजों के लिये संबंधित प्रणाली के चिकित्सक द्वारा जारी सिकनेस फॉर्म, 3और फिटनेस फॉर्म4. या संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप फॉर्म या विद्यार्थियों हेतु जारी स्व निर्धारित या संस्था द्वारा निर्धारित प्रारूप,मे जारी किये गये मेडिकल सिकनेस व फिटनेस प्रमाण पत्र विधि संगत हैं और इसे जारी करने हेतु MBBS एलोपैथी चिकित्सकों की भाँति पंजीकृत डिग्री धारी आयुष चिकित्सक को भी वैधानिक अधिकार प्रदत्त है अतएव आयुष चिकित्सकों द्वारा जारी प्रमाण पत्र को मान्य करने का consider करें,,।।।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.