Advertisement Carousel

अपने बच्चों को बचाने के लिए कुतिया जहरीले कोबरा नाग से भिड़ी और बच्चों को बचाने में सफल रही

 

घटना मरवाही थाना परिसर के खंडहर नुमा भवन की है

पेण्ड्रा / अपने बच्चों को बचाने के लिए एक कुतिया कोबरा प्रजाति के जहरीले गेंहुआ नाग से भिड़ गई। पूरा मामला मरवाही थाना परिसर के अंदर स्थित पुराने खंडहर नुमा भवन का है। 20 मिनट के जद्दोजहद के बाद कुतिया अपने बच्चों को सांप से बचाने में कामयाब रही। वहीं इस घटना को देख रहे पुलिसकर्मी और आस-पड़ोस के लोगों के मुंह से निकल आया कि मां कोई भी हो, अपने बच्चे की जान बचाने के लिए वह किसी से भी भिड़ सकती है। इस घटना के बाद कुतिया के बच्चों को लोगों ने सुरक्षित स्थान पर रख दिया है।

मरवाही थाना परिसर में एक खंडहर में कुछ दिनों पहले एक कुतिया ने 3 बच्चों को जन्म दिया है। गुरूवार को वह कुतिया अपने बच्चों के लिए खाना की तलाश में गई थी और जब लौटी तो देखी कि उसके बच्चों के पास कोबरा नाग बैठा हुआ है और फुफकार रहा है। इसके बाद अपने बच्चों को जहरीले नाग से बचाने के लिए वह कुतिया उस नाग से भिड़ गई और उसे जोर-जोर से तब तक भूकती रही जब तक कि वह नाग वहां से चला नहीं गया। कुतिया के जोर जोर से भूकने की आवाज को सुनकर थाना में मौजूद पुलिस स्टाफ और आस पड़ोस के लोग जब वहां पर पहुंच गए तो उन्होंने देखा कि कुतिया अपने बच्चों की जान बचाने के लिए नाग को भूंक रही है। लोग बताए कि कुतिया और सांप आपस में भिड़े भी लेकिन कुतिया नाग पर भारी पड़ गई। नाग जब उसी परिसर में बने बिल नुमा दीवार के दरार में घुस गया तो उसके बाद लोगों ने कुतिया के तीनों बच्चों को वहां से उठाकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया। इस घटना के बाद सभी लोगों के मुंह पर यही बात है कि इंसान हो या जानवर सभी को अपने बच्चे प्यारे होते हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए वह किसी से भी भिड़ सकते हैं।

Share.