Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश में सबसे चर्चित विभाग कोई है तो शिक्षा विभाग जहा ट्रांसफर पोस्टिंग संशोधन निलंबन बहाली के नाम पर भ्रष्टाचार चर्चा में रहता है ताजा प्रकरण अभी आठ दिन  पूर्व सूरजपुर डीईओ को अनियमिता के आरोप में निलंबित कर दिया जाता है उसे ठीक कुछ दिन में  बहाल करने का आदेश जारी बिना विभागीय प्रकरण जाँच पूर्ण किये अब बहाली दौरान विभागीय जाँच चलाता रहेगा।

क्रमांक एफ 1-29/2023/20-2 विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 22.09.2023 द्वारा
श्री राम ललित पटेल (मूल पद प्राचार्य), प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9(1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय सभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा), सरगुजा नियत किया गया है।

2/राज्य शासन एतद्वारा श्री राम ललित पटेल (मूल पद प्राचार्य), निलंबित प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर की विभागीय जांच जारी रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन से बहाल करते हुए पूर्ववत् प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर के पद पर पदस्थ करता है।

Share.