Advertisement Carousel

गरियाबंद। प्रदेश में एक ओर भीषण गर्मी कें मद्देनजर मुख्यमंत्री ने शैक्षणिक संस्थाओं में ग्रीष्मावकाश को बढ़वा कर 25जून तक किया है वहीं गरियाबंद जिले की शालाओं को खोल कर शाला प्रबंधन समिति यानी SMC की बैठक बुलाने का फरमान जारी हुआ है शिक्षक पेशोंपेश में हैकी जब सरकार ने छुट्टी बढ़ा दी तो ये स्कूल खोल कर smc की बैठक बुलाने का मतलब समझ से परे है।

 

Share.