विधानसभा चुनाव 2023

विधानसभा चुनाव 2023 : चुनावी तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं और रूट चार्ट की जानकारी लेकर निर्वाचन के कार्यों को गंभीरता से निर्वहन करने के दिए निर्देश

Posted on

कलेक्टर  छिकारा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं और रूट चार्ट की जानकारी लेकर निर्वाचन के कार्यों को गंभीरता से निर्वहन करने के दिए निर्देश

गरियाबंद 21 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज जिला पंचायत सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराने सेक्टर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मतदान केंद्रों और रूट चार्ट के सत्यापन प्रतिवेदन की सेक्टर वार समीक्षा की। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि मतदान दलों को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने की जवाबदारी सेक्टर अधिकारियों की होती है। इसके लिए मतदान दलों को सुगमता से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और मतदान के बाद वापस लाने मतदान केंद्रो का अलग-अलग रूट चार्ट बनाया गया है। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रस्ततु सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान उनके प्रभार क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं और सुलभ तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मरम्मत योग्य मतदान केंद्रों की मरम्मत, रंग रोगन एवं सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शेड, शौचालय, रैम्प, नेट कनेक्टिविटी आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्रों और रूट चार्ट का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाओं से संबंधित अंतिम  प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री टी आर देवांगन सहित एसडीएम और जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारीगण मौजूद रहे।
चुनाव की तैयारी के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में सेक्टर अधिकारियों को सफलतापूर्वक चुनाव संपादन के लिए सौंप गए दायित्वों और दिशा निर्देशों पर चर्चा कर उसके क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। बैठक में सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में उपलब्ध जरूरी सुविधाओं से अवगत होकर सुविधाओं की क्रियाशीलता की भी जांच करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना के संबंध में जानकारी दी गई। सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस के पूर्व और मतदान दिवस में की जाने वाली जरूरी तैयारियां एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक में आदर्श मतदान केन्द्र विकसित करने के लिए चयनित केन्द्रों में जरूरी सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version