शाला विकाश एवम् प्रबंधन समिति ने खिलाया न्यौता भोज
12 अगस्त 2024 -: विकास खंड पत्थलगांव संकूल कुमेकेला के आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला लंजिया पारा मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा न्योता भोजन पूर्ण पौष्टिक आहार कराया गया ।
इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुमंत कुर्रे ने कहा कि न्योता भोजन से बच्चो को पौष्टिक भोजन मिलता है जो सेहत के लिए काफी लाभप्रद है।यह कार्यक्रम सराहनीय एवम प्रेरणादायक है,सभी को तीज त्यौहार में जन्मदिन में न्योता भोजन कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।
संकुल प्रभारी जे.एक्का ने कहा कि न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों मे अध्यनरत छात्र , छात्राओं को पूर्ण भोजन का योगदान कर “सबका प्रयास”अवधारणा को साकार कर सकते है साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की।
प्रधान पाठक महेंद्र कुमार टंडन ने कहा स्कूल के छात्र छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने एवम किसी भी विषय को समझ कर पढ़ाई करने को कहा ताकि अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके ।
न्योता भोज कार्य क्रम मे शाला मे पदस्थ श्रीमती विमला कुर्रे,श्रीमती तरन्नुम खातून,शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती पिंकी कुर्रे ,चंद्रिका तेंदुलकर,श्री शिवनंदन कुर्रे,शंकर तेंदुलकर ,हीरामती कुर्रे,संजय कुर्रे ,सरिता चौहान उपस्थिति रहे।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994