जशपुर। जशपुर जिले के सन्ना स्थित एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अंजना तिर्की को कार्य में घोर लापरवाही बरतने अंग्रेजी विषय के व्याख्याता कुलदीप तिग्गा से अध्यापन की जगह लिपिकीय कार्य करवाने के आरोप में जिला स्तरीय जाँच दल ने आरोप सत्य पाया जिसके कारण प्राचार्य और व्याख्याता दोनों को संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
There is no ads to display, Please add some