Advertisement Carousel

गरियाबंद।गरियाबंद जिले मे स्थानांतरण नीति 2022 के तहत गत 5 सितंबर को प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से 65शिक्षको का तबादला आदेश जारी हुआ था आनन फानन मे हुए स्थानांतरण मे जिले से शिक्षको का स्थानांतरण किया गया जो जिला स्तरीय ट्रांसफर के अधिकार क्षेत्र मे नहीं है जिला स्तरीय स्थानांतरण सहायक शिक्षक एलबी और प्राथमिक प्रधान पाठक का होता है परन्तु नियमो की अनदेखी कर जिला स्तरीय सूची मे संभागीय पद शिक्षक एलबी के 20 शिक्षको का कर दिया गया जो जिलास्तरीय तबादला नियम के विरुद्ध है नियम विरुद्ध स्थानांतरण का हल्ला मचते ही मामला संज्ञान मे आया और कलेक्टर प्रभात मलिक ने नियम विरुद्ध हुए तबादले को निरस्त कर दिया

देखे 20 शिक्षक कौन

 

Share.