जन चौपाल

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं जनचौपाल में 51 आवेदन प्राप्त हुए

Posted on

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
जनचौपाल में 51 आवेदन प्राप्त हुए

गरियाबंद 02 जनवरी 2024/ जनचौपाल में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले के दूर दराज से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। जनचौपाल में 51 लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनचौपाल में ग्राम सारागांव के मोतीराम देवांगन ने तटबंध निर्माण करने, ग्राम सरकड़ा के मुरलीराम निषाद ने आर्थिक सहायता प्रदान करने, ग्राम चिखली के मोहनलाल साहू ने धान पंजीयन कराने, ग्राम बोईरगांव के डुगेन्द्र कुमार ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम हरदीभाठा के ग्रामीणों ने कोटवार रखने, ग्राम कुकदा के मुरारी राम निषाद ने जमीन का पट्टा प्रदाय करने, ग्राम दर्रीपारा की भुनेश्वरी ने भूमि प्रदाय हेतु, ग्राम करूद के गेंदलाल साहू ने शौचालय एवं पशु शेड निर्माण, ग्राम पोखरा के सोनउ साहू ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, ग्राम करकरा के दयालाल पटेल ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, ग्राम करकरा के गीता पटेल ने पेंशन प्रदान करने, ग्राम सढ़ौली के फुलेश्वरी ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय प्रदाय करने, ग्राम हरदी के भानुप्रताप ने धान विक्रय हेतु नवीन पंजीयन कराने जैसे संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री मणीवासगन एस, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-831/सिदार


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version