उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव से छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अविनाश कुमार ठाकुर ने प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ किया मुलाक़ात
पलारी (20.08.23) छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा जी से आज छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज पंजीयन क्रमांक 82 के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के बाद अविनाश ठाकुर पहली बार सर्व नाई सेन समाज के प्रबुद्धजनो के साथ उपमुख्यमंत्री से उनके निवास रायपुर में भेंट मुलाकात किया गया और सामाजिक एवं राजनीतिक चर्चा किया गया। चुंकि टी एस बाबा सरगुजा संभाग से है और सरगुजा संभाग से ही अविनाश ठाकुर को सर्व नाई सेन समाज द्वारा कार्यवाह प्रान्ताध्यक्ष बनाया गया जिस पर टी एस बाबा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अविनाश ठाकुर को बधाई देते हुए समस्त प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देकर बधाई दिया गया कि समाज ने सरगुजा संभाग को प्रतिनिधित्व प्रदान किया. प्रतिनिधी मण्डल द्वारा शाशन स्तर से विभिन्न योजनाओं का लाभ सर्व नाई सेन समाज के सदस्यो को मिले और उनके कार्य के आधार पर शासन द्वारा विभिंन्न योजनाए बनाकर आर्थिक व समाजिक सहयोग प्रदान करने के निवेदन किया गया. उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सेन समाज के प्रमुख पार्टी से जुड़े लोगो को आगामी विधानसभा चुनाव मे प्रत्यासी बनाने कि मांग किया गया जिसके पश्चात उपमुख्यमंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि सर्व सेन नाई समाज को आगामी चुनाव मे उचित नेतृत्व प्रदान किया जायेगा साथ ही शासन द्वारा समाज हित के योजनाओं को लागु करवाकर अधिक से अधिक लोगो को लाभ दिया जायेगा.
इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के केशशिल्पी बोर्ड के चेयर मैन नंद कुमार सेन जी,छत्तीसगढ़ केशशिल्पी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष मोना सेन, तख़्तपुर नगर पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास, रायपुर सेन धाम अध्यक्ष विजय सेन, गरियाबंद जिले के सैलून संघ के अध्यक्ष हेमंत ठाकुर, गरियाबंद जिले के संरक्षक भुवन श्रीवास , बलॉक अध्यक्ष छुरा चंद्रहास श्रीवास, गरियाबंद सरंक्षक खिलावन श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रायपुर स्वेता ठाकुर, गजानंद सेन, बलौदाबाजार अध्यक्ष मुलेश्वर श्रीवास, रायपुर से नारद से के साथ उपस्थित रहे.
There is no ads to display, Please add some