विशाल रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन :
गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप एवं ग्रामीण युवा ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त प्रयाश से 85 यूनिट रक्तदान कराया गया
गरियाबंद। मालगांव जैसे छोटे से गांव के सामुदायिक भवन में कराया गया शिविर का आयोजन, विगत वर्ष 2022 में भी इसी जगह शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 82 रक्तविरों ने रक्तदान करके गरियाबंद जिले के इतने छोटे से गांव में इतना बड़ा कीर्तिमान रचा था तो इसी क्रम में आज दिनांक 19/03/23 को अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुवे 85 यूनिट रक्तदान का नया स्तर को छूकर मिशाल कायम की है
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरियाबंद जिला अस्पताल एवं राजिम नयापारा के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय समय में होने वाली खून की कमी से होने वाली परेशानी को दूर करते हुवे दोनों जगह मरीजों के जीवनरक्षा करना रहा
इस शिविर के आयोजक विकास पारख, भीम निषाद, हरीश ठक्कर एवं अंकित जैन ने बताया कि वो पिछ्ले 10 दिनों से इस आयोजन की तैय्यारी में जुटे हुवे है, उन्होंने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी, गरियाबंद जिले के CMHO डॉक्टर उरांव जी, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नाग जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चौहान जी, ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर अग्रवाल जी, डॉक्टर एम एस ठाकुर जी एवं उनकी पुरी टीम के साथ साथ राजिम के सहज ब्लड बैंक के आशुतोष दीप जी, आदित्य जेम्स जी एवं उनकी टीम में भरपूर सहयोग प्रदान किया
आज के शिविर में समस्त रक्तविरों के चेहरे में रक्तदान करके लोगों को जीवनदान देने की खुशी देखने को मिली, जिला अस्पताल गरियाबंद एवं सहज ब्लड सेन्टर राजिम के द्वारा रक्तदान के बाद समस्त डोनर को उपहार स्वरूप सम्मान पत्र, हैंड बैग एवं वाटर बॉटल प्रदान किया गया
गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप एवं ग्रामीण युवा ब्लड डोनर ग्रुप विगत पांच वर्षो से गरियाबंद जिले में लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में इनके संयुक्त प्रयाश से वर्ष 2022 में 1004 यूनिट का रक्तदान कराया गया एवं 17/09/22 को हुवे मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में गरियाबंद जिले में एक दिन में तीन स्थान में शिविर लगाकर 450 यूनिट रक्तादान कराकर पुरे छत्तीसगढ़ में अधिकतम रक्तदान कराने में तीसरा स्थान प्राप्त किया था
आयोजन समिति ने इस विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समस्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों को साधुवाद कहते हुवे आगे भी इसी तरह रक्तदान महादान जीवनदान के इस अभियान को और नई ऊंचाई में पहुंचाने में सहयोग मिलने की आशा की है
There is no ads to display, Please add some