कबीरधाम : कलेक्टर कबीरधाम ने जनसमस्या निवारण शिविर में शराब के नशे में पाये गये पंडरीया बीईओ घनश्याम प्रसाद बेनर्जी के निलंबन का प्रस्ताव संभाग आयुक्त दुर्ग को भेजा है।
दिनांक 2610.2024 को आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर ग्राम बाघामुडा विकास खण्ड पण्डरिया में श्री घनश्याम प्रसाद बेनर्जी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, पण्डरिया जिला कबीरधाम मद्यपान सेवन कर उपस्थित हुये थे । आबकारी उपनिरीक्षक पण्डरिया द्वारा पुलिस स्टेशन आबकारी वृत्त पण्डरिया के माध्यम से मेडिकल आफिसर सी.एस.सी. के समक्ष मुलाहिजा हेतु प्रस्तुत किया गया । मेडिकल आफिसर द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में हाई एल्कोहलिक होने की पुष्टि की गई है। जिससे शासन की छवि धूमिल हुआ है इस प्रकार श्री बेनर्जी का यह कृत्य प्रथम दृष्टया सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत छत्तीसगढ सिवील सेवा आचरण नियम वर्गीकरण अपील 1966 के नियम 9 ( 1 ) के प्रावधान अनुसार विपरीत पाया गया है । उक्त कृत्य के कारण इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना प्रस्तावित है ।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994