कला संस्कृति

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का प्रांतीय अधिवेशन में जिले से 5 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया

Posted on

पेण्ड्रा/दिनांक 26 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का प्रांतीय अधिवेशन में जिले से 5 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया

पेण्ड्रा / छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग एवं राजभाषा आयोग के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का सातवाँ प्रांतीय अधिवेशन 23 और 24 सितंबर को रायपुर में संपन्न हुआ।

इस अधिवेशन में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के समन्वयक आशुतोष आनंद दुबे और जिले से चार साहित्यकार भीष्म त्रिपाठी, रचना शुक्ला, वंदना चटर्जी, सूर्यप्रकाश महंत सम्मिलित हुए। सभी सहभागियों को आयोग की ओर से प्रमाण पत्र तथा किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक आशुतोष आनंद दुबे को विगत तीन वर्षों के दौरान सक्रिय समन्वयक के रूप में आयोग की ओर से सत्राध्यक्ष डॉ केशरी लाल वर्मा तथा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा पहनाकर स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला समन्वयक आशुतोष ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का दो दिवसीय सप्तम प्रांतीय अधिवेशन भव्यता के साथ आयोजित किया गया। जहाँ आठ सत्रों में दो दिवस तक विविध विषयों पर छत्तीसगढी़ भाषा के विस्तार प्रचार प्रसार एवं छत्तीसगढी़ भाषा एवं साहित्य पर गहन विमर्श हुआ।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री छग शासन, कार्यक्रम अध्यक्ष कुंवर निषाद संसदीय मंत्री छग शासन, सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी द्वारा स्वागत भाषण दिया।

राजभाषा आयोग के सभी जिलों के समन्वयकों सहित आयोग के कर्मचारियों को स्मृति चिह्न तथा छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन में प्रदेशभर के कवि कवयित्रियाँ, भाषाविद्, साहित्यकार, लोक कलाकार, तथा विभिन्न विभागों से जुडे़ छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version