कबीरधाम ब्रेकिंग : रेंगाखार की घटना को लेकर ASI व महिला कांस्टेबल निलंबित ,पूरा थाना स्टाफ लाइन हाजिर

कबीर धाम।कवर्धा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने  रेंगाखार थाना के asi कुमार मंगलम थाना सिंघनपुर व महिला आरक्षक आरती गुप्ता थाना चारभाठा कोतवाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम के अपराध क्रमांक – 65 / 2024 धारा 103 ( 1 ), 103 ( 2 ), 238(a), 191(2), 191(3), 189 (5), 332(a), 324(6), 287, 310 (3), 326 (g), 61 ( 2 ) (a) भारतीय न्याय संहिता के संदर्भ में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी द्वारा बरती गई लापरवाही अत्यंत ही गंभीर प्रकृति का होने से इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया।

23 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम के अपराध क्रमांक – 65 / 2024 धारा 103 ( 1 ), 103 ( 2 ), 238(a), 191(2), 191(3), 189 (5), 332 (a), 324(6), 287, 310 (3), 326 (g), 61 ( 2 ) (a) भारतीय न्याय संहिता के संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि थाना रेंगाखार में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा उक्त अपराध की विवेचना कार्यवाही के दौरान अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी की गई है एवं विवेचना में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप अत्यंत ही गंभीर प्रकृति का होने से थाना रेंगाखार में पदस्थ निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से थाना रेंगाखार से रक्षित केन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया जाता है

01. निरीक्षक झुमुक लाल सांडिल्य
02 सउनि0 बलदाऊ राम साहू
03 प्र0आर0 426 पुरानिक दास लहरे
04 प्र0आर0 921 कोमल सिंह मेरावी
05 आर0 144 दिनेश धुर्वे
06 आर0 607 बृजलाल मरकाम
07 आर0 134 पवन कुमार चंद्रवंशी
08आर0 945 हरनारायण चेलकर
09आर0 697 मन्नू लाल
10आर0 752 लाल बहादूर पात्रे
11म0आर0 620 कु0 सुनीता मरकाम
12आर0डीएसएफ 839 बलदेव सिंह मेरावी
13आर0डीएसएफ 841 राकेश कुमार तिलगाम
14आर0डीएसएफ 844 माखन लाल मरकाम
15आर0डीएसएफ 853 फागूराम सैय्याम
16आर0 931 सूरज कुमार कुर्रे
17आर0 933 विनोद कुमार
18आर0 984 नरेन्द्र सिंह
19आर0 226 धनेश कुमार नेताम
20आर0 440 शिवेन्द्र सिंह ठाकुर
21आर0 721 नेम सिंह ध्रुवे
22आर0 608 कोमल प्रसाद धुर्वे
23सैनिक 208 मोनीष धुर्वे

Related Articles

close