लखनऊ । भतीजे तेज प्रताप यादव का नाम कन्नौज संसदीय क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर घोषित करने के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से उतरने की संभावना यथावत बनी हुयी हैं। यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में खुद के चुनाव में उतरने की अटकलों को हवा देते हुये कहा “ आप लोगों को नामांकन में कन्नौज में गठबंधन प्रत्याशी के नाम के बारे में पता चल जायेगा। हो सकता है कि इससे पहले भी पता चल जाये।
There is no ads to display, Please add some