शिक्षा

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर एलआईसी आफ इंडिया ने किया शिक्षको को सम्मानित…. प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं समन्वयक सहित सभी शिक्षको को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया….

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर एलआईसी आफ इंडिया ने किया शिक्षको को सम्मानित….
प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं समन्वयक सहित सभी शिक्षको को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया….

राजनांदगांव/छुरिया –
अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर स्थानीय जनपद पंचायत के सभागार में आज ब्लाक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सह स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान आसीस दुबे जी, मैनेजर सीएलआईए, एलआईसी आफ इंडिया रायपुर, श्रीमान चेतन चन्नी जी, डीएम, सीएलआईए, एलआईसी आफ इंडिया रायपुर, माननीय श्रीमान सुनीत कुमार सिंग चीफ ब्रांच मैनेजर, माननीय श्रीमान संदीप कुमार जैन जी, एसबीए, एलआईसी आफ इंडिया राजनांदगांव सभी संयुक्त रूप से थे।
अध्यक्षता विकासखंड शिक्षाधिकारी माननीय श्रीमान प्रशांत चिरवर्तकर एवं विकासखंड श्रोत समन्वयक माननीय श्रीमान प्रहलाद साहू ने किया।
विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय हायर सेकेंड्री स्कूल के प्राचार्य एचके खिलारी, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य धनेश कुमार सिन्हा, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, ब्लाक अध्यक्ष कोमल सिंह गुरु, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष कीरत कुमार गणवीर, आजाक्स के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र लाडेकर, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू, नियमित शिक्षक के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण मिलाप दास साहू, भूषण वाडेकर, हेमंत सलामे, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्त आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता पूना राम सिन्हा एवं दीपक सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के माध्यम से किया गया। सम्मान समारोह में विकासखंड से विभिन्न हाई/हायर सेकेंड्री/मिडिल/प्राथमिक स्कूलों के प्राचार्य/प्रभारी/प्रधान पाठक एवं शिक्षक/शिक्षिकाएँ पहुंचे थे।
विकासखंड के विभिन्न सेवानिवृत शिक्षको एवं शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जीवन बीमा निगम के पूना राम सिन्हा एवं दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा आयोजन में पधारे सेवा निवृत शिक्षको का शाल व श्रीफल भेंट कर तथा मोमेंटो गिफ्ट कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का मोमेंट व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में एलआईसी आफ इंडिया के पूना राम सिन्हा एवं दीपक सिन्हा द्वारा समस्त अतिथियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष कीरत कुमार गणवीर ने किया। आभार प्रदर्शन दीपक कुमार सिन्हा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में कार्तिक राम घृतलहरे, देवनारायण साहू, श्रीमती रीना जगनित, गजेंद्र बघेल, धननाथ मरकाम, राजेश नेताम, संभू राम साहू, रामप्रसाद लाड़े, मानेंद्र सिन्हा, शिवशंकर नेताम, उमाशंकर साहू, मोहित राम साहू, तिलक यदु, जनक यदु, ज्ञानेश्वर जामुलकर, महेश सिन्हा, चेतन चंदेल, सुदर्शन कोटरे, शैलेंद्र कोटरे, कांति साहू, ललित साहू, मुकेश दिवाकर, दिनेश ठाकुर, मधुसूदन ध्रुव, गिरधारी सहारे, गिरधारी साहू, बिरेंद्र साहू, भोजकूमार साहू, देहर साहू, लोकेश साहू सहित ब्लाक ने अधिकाश शिक्षक उपस्थित थे।

alternatetext

Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994

The Latest

छत्तीसगढ़ का सबसे तेज बढ़ता न्यूज़ पोर्टल दख़ल छत्तीसगढ़
Editor- ऋतु सोम
पता:- रिजवान राइस मिल के पीछे
ग्राम केशोडार
ग्राम पंचायत-डोंगरी गांव
ब्लॉक/जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़
मोबाइल-7000386795
[email protected]
वेबसाइट:dakhalchhattisgarh.com

Copyright © 2021-23

To Top
$(".comment-click-52604").on("click", function(){ $(".com-click-id-52604").show(); $(".disqus-thread-52604").show(); $(".com-but-52604").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });